हैदराबाद में 16वीं सदी की बावड़‍ियों-मकबरों का हो रहा जीर्णोद्धार

  • 2:49
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2022
कुली कुतुब शाह मकबरे में 16वीं और 17वीं शताब्दी से छह ऐतिहासिक बावड़ियों के जीर्णोद्धार के साथ हैदराबाद ने यूनेस्‍को हेरिटेज सिटी टेग हासिल करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम उठाया है. तेलंगाना राज्‍य के मंत्री केटी रामा राव ने यूएस काउंसल जनरल जेफिनर लार्सन के साथ जीर्णोद्धार के कार्य का निरीक्षण किया जो कि अमेरिकी राजदूत के सांस्‍कृतिक संरक्षण कोष द्वारा समर्थित परियोजना है. बड़े पैमाने पर पत्थर की चिनाई और पारंपरिक सामग्रियों के साथ बहाल की बावड़‍ियां, 106 एकड़ के क्षेत्र में फैसले टॉम्‍बस गार्डन को बहाल करने की परियोजना का एक हिस्‍सा हैं. विशेषज्ञों ने इसे दुनिया के किसी भी स्‍थान के लिहाज से अद्वितीय बताया है. 

 

संबंधित वीडियो