गाज़ा में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. लाखों फिलिस्तीनी वहां फंसे हुए हैं जिसमें से इज़रायली हमले की वजह से करीब 3,40,000 से ज्यादा विस्थापित हो चुके हैं. अब संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि तत्काल अगर अंतरष्ट्रीय मदद गाज़ा में नहीं पहुँची तो वहां रहने वाले लोगों के लिए "भुखमरी का खतरा" और बड़ा हो जाएगा. हालत ये है कि वहां लोगों की मदद में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता भी मारे जा रहे हैं.