किसान आंदोलन (Farmers Movement) एक बार फिर से संगठित हो चला है. किसान संगठनों (Farmer organizations) ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा (Republic day violence) और उपद्रव से आगे बढ़कर 6 फरवरी को शांतिपूर्ण चक्का जाम (Chakka jam) किया. साथ ही शांतिपूर्ण चक्का जाम से ये संदेश देने की कोशिश की गई, कि हिंसा और राजनीति से अलग हैं किसान. किसान संगठन इस शांतिपूर्ण चक्का चाम में कितने कामयाब रहे ये तय करने के लिए सरकार और किसानों के अगले रूख को देखना पड़ेगा. लेकिन इस बीच जिस तेजी से किसान आंदोलन को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया पर एक जंग दिखाई दे रही है. किसान आंदोलन पर पॉप स्टार रिहाना (Pop Star Rihanna) और पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने इस जंग को और हवा दे दी. ग्रेटा थनबर्ग ने ये ट्वीट करते हुए कहा, “मैं अभी भी किसानों के समर्थन में खड़ी हूं और नफरत, धमकी या मानवाधिकारों का उल्लंघन इसे बदल नहीं सकेगा #FarmersProtest..”