कोरोनावायरस के मामले हिंदुस्तान में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अच्छी बात यह है कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में मामले फिर भी कम हैं. देश में लॉकडाउन का यह दूसरा चरण जारी है. 20 अप्रैल के बाद से कुछ रियायत भी मिलने वाली हैं. फिलहाल कोरोना के इलाज के लिए नए-नए तरह के शोध कार्य भी चल रहे हैं. प्लाज्मा थेरेपी पर काम किया जा रहा है. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में पहले ही इस थेरेपी का इस्तेमाल किया जा चुका है. उम्मीद की जा रही है कि प्लाज्मा थेरेपी से बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है.