जयपुर एक्सप्रेस गोलीकांड : चेतन की मंशा पर उठे सवाल, क्यों चुन-चुन कर मारी गोली ?

  • 2:41
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2023
मुंबई जयपुर एक्सप्रेस में तैनात आरएफपी कांस्टेबल चेतन ने अपने एएसआई और तीन यात्रियों को गोली क्यों मारी ये सवाल अब भी बना हुआ है. मामले की जांच कर रही जीआरपी ने अभी तक कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं और आरोपी सिपाही के मेंटली डिस्टर्ब होने की खबरों के बीच उसका अब साइको एनालिसिस टेस्ट भी कराया जा रहा है. इस बीच आरपीएफ सिपाही की गोली से मरे चौथे शव की पहचान सैयद सैफुदीन के तौर पर हुई है.