लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अमित शाह ने मोदी सरकार का मोर्चो जोरदार तरीके से संभाला. अब तक के सबसे बड़े भाषणों में से एक गृहमंत्री Amit Shah ने लगातार 2 घंटे 5 मिनट तक चलने वाला लंबा भाषण दिया. Home Minister अमित शाह ने 9 सालों की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि अर्थ नीति से लेकर विदेश नीति और सुरक्षा नीति तक पर बताया कि कैसे NDA सरकार ने पिछली UPA सरकार से बेहतर नतीजे दिये हैं. शाह ने बताया कि UPA को अपना नाम बदलकर INDIA इसलिये रखना पड़ा कि वो सरकार एक नहीं कई घोटालों में शामिल थी. मणिपुर के हालात पर विपक्ष सरकार के खिलाफ No Confidence Motion लेकर आया है. गृहमंत्री ने मणिपुर के हालातों का पूरा ब्यौरा दिया और कहा कि विपक्ष के नेता हिंसाग्रस्त राज्य में राजनीति करके हालात को और खराब करने का काम कर रहे हैं. कुकी और मैतेयी दोनों समुदाय से home minister ने अपील भी की, जिसका पूरे सदन ने समर्थन किया.