इंडिया...that is Bharat ... संविधान में यही लिखा है .. औऱ उस वक्त ये बहुमत से तय हुआ था. वोटिंग के बाद संविधान सभा ने यही एप्रूव किया था, लेकिन अब एक बार पिर बहस गर्म है कि नाम भारत हो .. इंडिया नहीं. विपक्ष का कहना है कि जब से हमारे गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. (इंडिया) रखा है, तब से ही बीजेपी परेशान है, लेकिन सरकारी पक्ष औऱ बीजेपी का कहना है कि भारत के नाम का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है और ये संविधान की इज़ाजत के मुताबिक ही है. क्या है पूरा विवाद.. संविधान सभा में किसने क्या कहा... वोटिंग क्यों करानी पड़ी थी... क्या नाम बदलने से सीरत भी बदल जायेगी?