पीएम मोदी अमेरिका के 7 दिन के दौरे पर हैं. अमेरिका पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम का ज़ोरदार स्वागत किया. इसके बाद पीएम अलग अलग समुदाय के लोगों से मिल रहे हैं. पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों, वोहरा समुदाय और सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की. जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और इन समुदाय के लोगों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UNGA 2019 में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री आज अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हज़ारों भारतीयों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में होगा .पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे. भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे प्रोग्राम की शुरुआत होगी.