महाराष्ट्र में खींचतान जारी है. बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर महाराष्ट्र में संभावनाएं क्या हैं? क्योंकि अगर 9 नवंबर तक इस बात का फैसला नहीं हुआ तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा. ऐसे में कुछ विकल्प हो सकते हैं जिन पर विचार किया जाए. पहला विकल्प ये है कि कोई स्पष्ट दावेदार नहीं तो राज्यपाल कह सकते हैं कि फडणवीस सीएम बने रहें, जब तक कोई बहुमत न दिखा दे. दूसरा विकल्प ये है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तहत दावा करे और राज्यपाल बहुमत साबित करने का समय दें. तीसरा विकल्प ये है कि गैर बीजेपी पार्टियां बहुमत का दावा करें और चौथा विकल्प ये है कि राष्ट्रपति शासन लग जाए, जब तक बहुमत उभरकर सामने ना आए.