जम्मू (Jammu Kashmir) के कठुआ में हीरानगर पुलिस थाने के तहत आने वाले एक गांव में आतंकी घुस आए... जम्मू के एडीजी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने एक घर का दरवाज़ा खटखटा कर पानी मांगा... लेकिन घर वालों ने शक़ होने पर दरवाज़ा बंद कर दिया तो कुछ और घरों के दरवाज़े खटखटाए... लोगों ने शक़ होने पर दरवाज़ा नहीं खोला और हल्ला मचाया तो आतंकियों ने पैनिक में आकर फ़ायरिंग शुरू कर दी और कुछ लोगों पर गोली चलाई... तब तक सुरक्षा बल वहां पहुंच चुके थे... सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को उसी समय मार गिराया और एक आतंकी बारह घंटे बाद आज मारा गया