पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने का सिलसिला जारी है. नासा द्वारा जारी की तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि पराली जलाने पर बैन का कोई असर नहीं हुआ है. जो हाल 4 नवंबर का था क़रीब-क़रीब वैसा ही हाल 5 नवंबर का भी रहा. वहीं दिल्ली में हवा पहले से कुछ साफ़ हुई है लेकिन वो अब भी हानिकारक बनी हुई है. मंगलवार को एनजीटी ने प्रदूषण पर सुनवाई की और कहा कि खुले में सांस लेना लोगों का मौलिक अधिकार है. कचरा जलाने पर निगरानी के लिए 300 टीमें कम हैं. दिल्ली सरकार विशेषज्ञों की समिति बनाए और ऐसी समिति बनाई जाए जिससे सरपंच से लेकर सचिव तक जुड़े हों.