मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों में अवैध रेत खदानों में नौ मजदूरों की मौत हो चुकी है. इसे देखते हुए राज्य की कमलनाथ सरकार अब रेत माफिया पर शिकंजा कसने की बात कर रही है. बताया जा रहा है कि रेत को अवैध तौर पर ले जा रहे ट्रकों पर 25 हजार से लेकर 4 लाख रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है. हालांकि सरकार जिस नई रेत खनन नीति को लेकर आई है उसमें उसे राजस्व की फिक्र ज्यादा दिख रही है और पर्यावरण को होने वाले नुकसान की कम. रेत की इन खदानों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा का नई नीति में कोई खास जिक्र नहीं है.