मंदी के दौर का चल रहा है. ऐसे में अगर आपकी आय नहीं बढ़ रही है, तो भी बचत के उपाय हैं. आज सिंपल समाचार में बात इसी पर कि कैसे आप कम आय में भी बचत करें. इसके लिए सबसे पहले अपनी आय के सब स्त्रोत को नोट करें. इसमें अपने गिफ्ट वगैरह में मिलने वाले पैसों को भी शामिल करें. इसके बाद आप मासिक खर्च का ब्यौरा बनाएं और हर छोटे से छोटे खर्च को नोट करें. कम से कम एक महीने तक हिसाब रखें. तीन महीने तक रखें तो और बेहतर. अब ध्यान दीजिए कि इनमें से कौन से खर्च कम किए जा सकते हैं यानि जिनके बिना भी काम चल सकता है. इस तरह काफी बचत की सकती है. और भी तरीके जानने के लिए देखिए सिंपल समाचार का ये एपिसोड.