Technology के जरिए कैसे हर आम आदमी तक बना रहे पहुंच - CJI DY Chandrachud ने बताया 'Future Plan'

  • 6:09
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2024
CJI DY Chandrachud Interview with NDTV:  सीजेआई ने कहा कि मुझे लगता है कि आम नागरिकों में अदालतों के प्रति आस्था और विश्वास की भावना तब जगेगी जब उन्हें हमारी उस गंभीरता का एहसास होगा.  जिसके साथ छोटे से छोटे मुद्दे पर भी अदालत को फैसला करना होता है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि "इस साल 29 फरवरी तक पूरे देश में उच्च न्यायालयों और जिला अदालतों में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग मोड पर 3.09 करोड़ मामलों की सुनवाई की गई है."

 

संबंधित वीडियो