Weight Loss Diet: वजन कम करने और मोटापा घटाने के लिए फल (Fruits For Weight Loss) कारगर हो सकते हैं. तेजी से वजन कम करने के लिए कौन सा फल खाएं यह जानना जरूरी है. जो खाने से शरीर की चर्बी (Body Fat) कम हो सकती है. तो वजन घटाने के कारगर तरीके (Effective Ways To Lose Weight) अपनाने से ही बात बन सकती है. एनडीटीवी सेहत वेहत (NDTV Sehat Vehat) में आज अनिता शर्मा (Anita Sharma) से जानें वजन कम करने में मददगार 5 फलों के बारे में.