महाराष्ट्र के नागपुर के 15 वर्ष के वेदांत देवकाटे ने अमेरिका स्थित कंपनी द्वारा आयोजित वेब डेवलपमेंट कांपिटीशन में हिस्सा लिया और जीत हासिल की. इसके बाद कंपनी ने 33 लाख रुपये वार्षिक की जॉब ऑफर की लेकिन जब कंपनी को उसकी आयु का पता लगा तो उसने ऑफर वापस ले लिया. NDTV के अरुण सिंह ने करी वेदांत से बातचीत.