इंडिया @ 9 : कर्नाटक के मंत्री ने महिला को मारा थप्‍पड़, सियासी हलकों में सुनाई दी गूंज  

  • 11:31
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2022
कर्नाटक की बीजेपी सरकार एक महिला पर अपने मंत्री के थप्‍पड़ से बैकफुट पर है. मंत्री वी सोमन्‍ना ने एक कार्यक्रम में भूमिहीन महिला को थप्‍पड़ मारा, जब वह उन्‍हें अपनी शिकायत बता रही थी. दूसरे विपक्षी दलों ने मंत्री सोमन्‍ना के खिलाफ केस और उन्‍हें बर्खास्‍त की जाने की मांग की है.