भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों की जीवनरेखा माने जाने वाले सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर निर्भरता अब खत्म होने वाली है। बांग्लादेश में सत्ता बदलने और नए भारत-विरोधी रुख के बीच, भारत ने एक ऐसा मास्टरप्लान तैयार किया है जो चीन और बांग्लादेश दोनों को एक रणनीतिक जवाब देगा। इस प्रोजेक्ट का नाम है - कलादान मल्टी-मोडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट। यह महत्वाकांक्षी परियोजना बांग्लादेश को पूरी तरह से बाईपास करते हुए म्यांमार के रास्ते भारत के नॉर्थ-ईस्ट तक एक छोटा, सस्ता और सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग बनाएगी।