Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में संगम की रेती पर 12 साल बाद अगले साल जनवरी की शुरुआत से विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले महाकुंभ 2025 का आयोजन होने जा रहा है। आस्था के सबसे बड़े जन समागम महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु संगम की धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी तक होगा। योगी सरकार 2025 के महाकुंभ को दिव्य और भव्य के साथ ही सुरक्षित महाकुंभ कराने की तैयारियों में जुटी है। सुरक्षित महाकुंभ कराने का जिम्मेदारी यूपी पुलिस के कंधों पर है। इसके लिए पूरे प्रदेश से महाकुंभ के लिए 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मेले में तैनात किए जा रहे है।