Paracetamol और दूसरी Painkiller खराब कर देती हैं लिवर, Dr Sarin ने बताई ऐसी बात...

  • 1:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2024

Do Painkillers Affect The Liver?: दर्द से राहत पाने के लिए अक्सर हम बिना डॉक्टर की सलाह के पेनकिलर का इस्तेमाल कर लेते हैं. पैरासिटामोल (Paracetamol) जैसी दवाओं का उपयोग सिरदर्द, बुखार, मांसपेशियों में दर्द और अन्य सामान्य समस्याओं के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इनका अनियमित और बहुत ज्यादा इस्तेमाल आपके लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है? डॉ. एस.के. सरीन ने बारे कैसे पेनकिलर लिवर के लिए खतरनाक हैं.