कोरोना के नए नियम से किसानों पर कितना पड़ा असर? देखिए रिपोर्ट

  • 6:09
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2021
इस वक्त हम नासिक में मौजूद हैं. नासिक के निफार तालूका में मौजूद हैं. हमारी कोशिश लगातार बताने की यही है कि कोरोना का असर लोगों पर पड़ रहा है. उनकी जेब और स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. आप सोच रहे होंगे कि इस समय हम खेत में क्यों हैं? क्योंकि कोरोना का असर और जिस तरह से नियम सरकार ने बनाए हैं, उसका असर किसानों की जेब पर भी पड़ रहा है.