Pakistan का बजट कैसा होता है? India के बजट से ये कितना अलग ? | Union Budget 2025

  • 2:13
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2025

1 फरवरी..भारत के आम बजट का दिन..हर साल इसी दिन भारत में आम बजट पेश किया जाता है. इसके पहले संसद में इकोनॉमिक सर्वे रखा जाता है. वहीं बजट से पहले भारत में हलवा सेरेमनी जैसी कुछ परंपराएं भी निभाई जाती हैं..भारत के बजट के बारे में ये सब आम बाते हैं जो लगभग हर किसी को पता ही होंगी..लेकिन क्या कभी आपने सोचा है पाकिस्तान में बजट कब और कैसे पेश किया जाता है..इसका पूरा प्रोसेस क्या होगा है..और इंडिया की तुलना में पाकिस्तान का बजट कितना अलग होता है.

संबंधित वीडियो