कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में वैक्सीन को लेकर दुविधा देखने को मिल रही है. कई मामलों में यह देखा गया है कि कोविड से ठीक होने के बाद लोग वैक्सीन लगवाने की जरूरत ही नहीं समझ रहे हैं. इन्हीं सब दुविधाओं को दूर करने के लिए NDTV ने बात की है दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर एम वली से. आइये जानते हैं कोरोना से ठीक होने के बाद कोरोना का टीका कितना जरूरी है और इसे कब लगवाना है.