हम बात कर रहे हैं गठबंधन के गणित में नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भूमिका की, गठबंधन सरकार संतुलन और सहयोग पर टिकी होती है और इसके लिए जरूरी है गहरी राजनीतिक समझ । नरेंद्र मोदी सियासत की साधना में भी माहिर नजर आते हैं । सरकार के नेतृत्व करने से पहले नरेंद्र मोदी ने लम्बा अरसा संगठन के लिए काम किया है और इस दौरान कई मौकों पर उन्होंने गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाई है । 2014 के चुनाव (Elections 2014) से पहले भी तमाम सहयोगी दलों जैसे पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और अपने गृह प्रदेश गुजरात (Gujarat) को नरेंद्र मोदी ने BJP के साथ गठबंधन करके BJP को मजबूत बनाया।