Israel से लेकर Hamas, Hezbollah और Iran तक कैसे अपने तर्कों से युद्ध को जायज ठहरा रहे हैं?

  • 6:35
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

इजरायल से लेकर ईरान और हमास से लेकर हिज्बुल्लाह तक सबके पास अपने अपने तर्क हैं कि वो क्यों युद्ध कर रहे हैं। अमेरिका भी शांति का जाप करते करते इजरायल के पक्ष में खड़ा हो गया लेकिन इन सभी देशों और संगठनों ने अपने को सही ठहराने के चक्कर में इंसानियत को धोखा दिया है। पिछले साल सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से छिड़ी खूनी जंग ने हजारों लोगों को मौत के घाट उतारा है लेकिन ये खूनी प्यास कब बुझेगी, कोई नहीं जानता।

संबंधित वीडियो