यस बैंक के खाताधारकों की चिंता, परेशानी और घबराहट हर कोई महसूस कर सकता है. बैंकों में लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई जमा करते हैं. अचानक जब खबर आए कि आप अपने बैंक से बस एक महीने में 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं. तो क्या होगा ? यह खबर सुनने के बाद एटीएम के बाहर लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई. यस बैंक से 50 हजार से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी गई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 3 अप्रैल तक के लिए यह पाबंदी लगाई है. इस बीच वित्त मंत्री ने कहा कि घबराने की बात नहीं है ,पैसा सुरक्षित है.