ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए रूप को लेकर फैली दहशत पर आज (मंगलवार को) स्वास्थ्य मंत्रालय ने विस्तृत बयान दिया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है. वहीं, कोरोना वैक्सीन को बच्चों को दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बयान आया है. नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा, ''अभी तक जो गाइडलाइन बनी है अंतरराष्ट्रीय रूप से बनी है उसके हिसाब से बच्चों को ये (कोरोना) वैक्सीन देने की जरूरत नहीं है. ये ज़्यादा उम्र के लोगों की बीमारी पाई गई है.'' देखें हॉट टॉपिक अखिलेश शर्मा के साथ...