प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को शांति निकेतन विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया. लेकिन गुरु रवींद्र नाथ टैगोर (Ravindra Nath Tagore) की विरासत को लेकर BJP और TMC में जंग छिड़ गई है. पीएम का कहना है कि टैगोर के दर्शन में आत्मनिर्भर भारत का सार था. उन्होंने राष्ट्रवाद की मजबूत पहचान देने वाला स्वरूप दिया. विश्व भारती विश्वविद्यालय ने नई ऊर्जा दी थी. पीएम ने यह भी कहा कि गुजरात की एक बेटी टैगौर के परिवार में बहू बनकर आई थी. टीएमसी ने कहा कि टैगौर को गुजरात से जोड़ना ठीक नहीं है. बंगाल को गुजरात नहीं बनने दिया जाएगा. बीजेपी ने कहा कि ममता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं.