हॉट टॉपिक : भिवानी में जली बोलेरो से दो शव मिले, 5 लोगों पर हत्‍या सहित अन्‍य धाराओं में केस 

  • 12:48
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2023
हरियाणा और राजस्‍थान से एक हेट क्राइम का मामला सामने आया है. इस इलाके से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिससे पता चलता है कि नफरत को बल मिल रहा है. हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई बोलेरो कार में दो शव मिले हैं. इनकी शिनाख्‍त भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर के रूप में हुई है. 
 

संबंधित वीडियो