अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने दो करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदी है जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि ट्रस्ट के लोग राम लला के मंदिर के निर्माण के लिए दान के पैसे में भ्रष्टाचार कर रहे हैं. वे केस की ईडी और सीबीआई से जांच कराना चाहते हैं. ट्रस्ट ने इन आरोपों को खारिज किया है. अयोध्या में 12,080 स्क्वेयर मीटर में फैला अमरूद का बाग, देखने में तो आम बाग की तरह ही लगता है लेकिन आज यह हिंदुस्तान में एक बहुत बड़े विवाद का केंद्र बना हुआ है. इस वजह से कि इस जमीन की पहले किसी ने दो करोड़ में रजिस्ट्री कराई और उसके चंद मिनिटों बाद साढ़े 18 करोड़ रुपये में इसको राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने खरीद लिया. अयोध्या से समाजवादी पार्टी के विधायक और मंत्री रहे पवन पांडे ने यह मुद्दा उठाया.