लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कृषि कानूनों (Farm laws) के मुद्दे पर अपनी बात साफगाई से रखी और इस मुद्दे पर विपक्ष खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा. किसान कानून के मसले पर पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कृषि कानूनों को 'ब्लैक लॉ' बताते हुए इसके कलर पर तो चर्चा की लेकिन इसके कंटेंट पर चर्चा करते तो अच्छा होता. उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून लागू होने के बाद न कही मंडी बंद हुई है और न कही MSP बंद हुई है. कोरोना काल में सरकार की ओर से उठाए गए कदम से देश का विकास दो डिजिट का होने वाला है. प्रधानमंत्री ने कहा, “आंदोलन कर रहे सभी किसान की भावनाओं का सदन आदर करता है, इसलिए सरकार लगातार आदर भाव के साथ बात कर रही है. लगातार बातचीत होती रही है. किसानों की शंकाएं पर चर्चा कर रहे हैं, कुछ कमी है तो बदलने को तैयार हैं.”