काबुल हवाई अड्डे के बाहर गुरुवार को कम से कम दो आत्मघाती बम विस्फोट में बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान के एक आतंकवादी ने बताया कि हमले में तालिबान गार्ड की भी मौत हुई है. संयुक्त राज्य अमेरिका और सहयोगियों ने इस्लामिक स्टेट के खतरे के बारे में पहले ही चेताया था. अमेरिका ने अफगानों से हवाई अड्डे के क्षेत्र को छोड़ने का आग्रह किया था. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी सेवा के सदस्य घायलों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक रिपोर्ट ही सामने आई है. अभी यह सामने नहीं आ सका है कि हमले में किस देश के कितने लोग मारे गए हैं.