दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान टूल किट को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. पॉप सिंगर रिहाना, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट से यह विवाद गरमाया है. दिल्ली की साइबर सेल इसकी जांच कर रही है. बीजेपी ने इस पर कहा कि भारत की छवि को खराब करने की साजिश की जा रही है.राकेश टिकैत का कहना है कि कोई ट्वीट कर रहा है तो क्या दिक्कत है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रामपुर पहुंची और कहा कि सरकार किसानों को आतंकी की तरह देखती है. दस विपक्षी दलों के 15 सांसद गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे, लेकिन बाड़बंदी के कारण किसानों से मिल नहीं सके.