पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मतभेद खुलकर सामने आ गए. खैरा को ड्रग मामले में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खैरा कांग्रेस किसान सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. उनकी गिरफ्तारी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने विरोध जताया है. उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. केजरीवाल ने ये भी कहा कि वे गठबंधन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.