हॉट टॉपिक : लोकसभा में 49 और सांसद निलंबित, सत्र में सस्पेंड विपक्षी सांसदों की संख्‍या 141 हुई

  • 13:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2023
संसद में हंगामे को लेकर के विपक्षी सांसदों के निलंबन का सिलसिला लगातार जारी है. आज फिर लोकसभा के 49 और सांसद सस्‍पेंड कर दिए गए. इस सत्र में अब तक 141 सांसद सस्‍पेंड हो चुके हैं, जिनमें 95 सांसद लोकसभा के और 46 राज्‍यसभा से हैं. 
 

संबंधित वीडियो