Jaya Bachchan vs Jagdeep Dhankar Budget Session: राज्य सभा में शुक्रवार को फिर हंगामा खूब बरपा. जया बच्चन नाम में 'अमिताभ' जोड़े जाने को लेकर खफा हुईं. विपक्ष सभापति जगदीप धनखड़ के टोन पर अपने अटैक का 'टोन' सेट करता नजर आया. और उधर सत्ता पक्ष इस पूरे घमासान को आसन के अपमान से जोड़कर उसे घेरता रहा. 'टोन बनाम आसन' के अपमान के इस वार-पलटवार के साथ संसद के बजट सत्र का समापन हो गया. राज्यसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन टोन को लेकर विपक्ष की तरफ से खूब हंगामा हुआ. बीजेपी सांसद घनश्याम तिवाड़ी की मल्लिकार्जुन खरगे पर पुरानी टिप्पणी की चर्चा करते हुए कांग्रेस ने सभापति से सवाल पूछे और तिवाड़ी के टोन पर सवाल खड़े किए. बाद में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ के टोन पर ही सवाल खड़े कर दिए. जया बच्चन की टिप्पणी पर सभापति ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि उन्होंने अपनी निजी जीवन में भले ही बहुत कुछ हासिल किया हो, लेकिन एक ऐक्टर डायरेक्टर का सब्जेक्ट होता है, यह बात भी उन्हें समझनी चाहिए. विपक्ष के वॉकआउट के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने आसन के अपमान को लेकर विपक्ष पर जमकर घेरा. जानिए बजट सत्र के आखिरी दिन संसद में हुआ क्या-क्या