Cyber Scam News: महाराष्ट्र में बीते सिर्फ़ 18 दिनों में 15 लाख साइबर अटैक हुए हैं! महाराष्ट्र साइबर के “हनीपॉट” सेंसर सिस्टम से ये बड़ी जानकारी हाथ लगी है. जिसमें दिख रहे IP एड्रेस बताते हैं कि सबसे ज़्यादा ये साइबर अटैक चीन से हो रहे हैं. नार्थ कोरिया और पाकिस्तान भी टॉप अटैकर में शामिल हैं. इन हमलों का मतलब क्या है? हनीपॉट सिस्टम क्या होता है? देखिए ये विशेष रिपोर्ट.