रफ्तार : 2019 हौंडा सिविक भारत में हुई लॉन्‍च

  • 17:16
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2019
हौंडा की नई सिविक भारत में लॉन्‍च हो चुकी है. तमाम खूबियों से लैस सिविक 2019 इस कार का 10वां जेनेरेशन है और यह पांच रंगों में उपलब्‍ध होगी. कीमत की बात करें तो कार के पेट्रोल मॉडल की कीमत 17.70 से 21 लाख रुपये के बीच है वहीं डीजल मॉडल की कीमत 20.49 से 22.29 लाख रुपये के बीच होगी. तो जानिए कैसी है हौंडा की नई सिविक. इसके अलावा कौन सा स्‍कूटर है आपके लिए बेहतर और क्‍या नया है जेनेवा में हो रहे मोटर शो, ये सब देखिए रफ्तार के इस एपिसोड में.

संबंधित वीडियो