रफ्तार: स्मार्ट फीचर्स से लैस है KIA सेल्टोस, 286 cc लिक्विड कूल इंजन के साथ आई हॉन्डा की CB300R बाइक

  • 20:08
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2019
किआ मोटर्स इंडिया अपनी एसयूवी कार सेल्टोस को भारत में 22 अगस्त को लॉन्च करने जा ही है. इसके लिए करीब 23 हजार लोगों ने प्रीबुकिंग कराई है. किआ सेल्टोस एसयूवी तीन इंजन के वैरिएंट पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन में आती है. इसके साथ ही इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले से लेकर कनेक्ट एयर प्यूरिफायर जैसे कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. इसे आप मोबाइल से कनेक्ट करके स्टार्ट कर सकते हैं. वहीं बाइक में आज हमने किया है हॉन्डा की नई CB300R बाइक रोड टेस्ट. इसे नियो कैफे रेसर स्टाइल दिया है, जो दिखने में काफी आकर्षक है. बेहतर ब्रेक के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है.

संबंधित वीडियो