वाराणसी: होली की धूम, बनारस के घाटों पर रंग जमा रही गायकों की टोलियां

  • 3:12
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2021
वाराणसी संगीत की नगरी भी है लिहाजा होली जैसे त्योहार पर बनारस के घाटों पर गीत संगीत और तबले की ताल से अबीर गुलाल की बानगी ने उड़े ऐसा कैसे हो सकता है. बनारस के अलग-अलग घाटों पर गायक, कलाकारों की अलग-अलग टोलियां अपने-अपने तरीके से होली के गीतों से सभी को सराबोर कर रहे हैं. इन सभी टोलियों के चुनिंदा गीतों को एक माला में पिरो कर आप सबके लिए लेकर आए हैं हमारे संवाददाता अजय सिंह...

संबंधित वीडियो