बनारस के घाट पर ठंडाई के साथ होली की तैयारी में जुटे होलियारे

  • 2:12
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2022
शिव की नगरी काशी में होली की परंपरागत शुरुआत रंगभरी एकादशी से हो जाती है, लेकिन आज होली के दिन सुबह-सुबह घाट पर होली खेलने की तैयारी है. घाट पर तमाम लोग बाबा भोले के प्रसाद के रूप में ठंडाई  छानने के बाद होली की तैयारी में जुटे हैं. गीतों की मस्ती के बीच होली की उमंग दिखाई पड़ रही है. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी अजय सिंह. 

संबंधित वीडियो