होली के रंग में रंगे राजनाथ सिंह, सिर पर पगड़ी बांध नजर आए झूमते

  • 2:30
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2022
होली का रंग नेताओं पर भी खूब चढ़ रहा है. सुबह से ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दिल्ली स्थित आवास पर होली मना रहे हैं, और रंगों से पूरी तरह सराबोर राजनाथ सिंह के आवास पर गीत-संगीत का भी कार्यक्रम चल रहा है.