एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में बदलाव के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसे लेकर इतिहासकार प्रो. आदित्य मुखर्जी ने सवाल किया कि क्यों सिर्फ मुगलकाल हट रहा है, क्यों लोकतंत्र, शांति और एनवायरमेंट हटाए जा रहे हैं? आपको एक पैटर्न दिखेगा और इसकी क्रॉनोलॉजी पुरानी है. वहीं प्रो. कपिल कुमार ने कहा कि कौनसा इतिहास ऐसा था, जो विचारधारा और राजनीति से प्रेरित नहीं था.