स्किन कलर को लेकर भेदभाव करने का आरोप झेलने वाले "Fair & Lovely" स्किन क्रीम के ब्रांड का नाम आखिरकार बदलने वाला है. कंपनी अपने इस पुराने ब्रांड नेम से "Fair" शब्द हटाने जा रही है. कंपनी की ओर से गुरुवार को जानकारी दी गई है कि वो अपनी क्रीम "Fair & Lovely" का नाम बदलने जा रही है. ग्लोबल कंज्यूमर कंपनी Unilever की इंडियन यूनिट Hindustan Unilever ने गुरुवार को कहा कि वो अपनी स्किन क्रीम की रीब्रांडिंग करने जा रही है.