हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट को लेकर देश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. कांग्रेस (Congress) और अन्य विपक्षी दलों ने सेबी प्रमुख के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर भारत में वित्तीय अस्थिरता पैदा करने की विदेशी ताकतों की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए इसे भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की सुनियोजित साजिश करार दिया है. NDTV से खास बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नरेन्द्र मोदी से नफरत करते-करते देश से नफरत करने लगी है.