हिमाचल: पुलिस ने 16 करोड़ रुपये की ड्रग्‍स को किया नष्‍ट 

  • 2:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 30, 2022
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कुल्लू में कुल 160 किलो चरस, भांग के 120 पौधे और अफीम के 80 पौधे नष्ट किए. यह कुल ड्रग्‍स 16 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की है. ड्रग्‍स को उच्च तापमान वाले बॉयलरों में जलाया गया. पूरा ऑपरेशन हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू की देखरेख में हुआ.  (Video Credit: ANI)
 

संबंधित वीडियो