Himachal Floods: हिमाचल में भारी बारिश और लैंडस्लाइड का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है...राजधानी शिमला हो या मंडी...जगह-जगह हो रहे लैंडस्लाइड और बारिश ने भारी तबाही मचाई है...हालात ऐसे हो गए हैं कि बड़ी इमारतों के सामने गिरने का खतरा मंडरा रहा है....एक बार फिर शिमला से डराने वाली तस्वीरें सामने आई हैं....5 मंज़िला एक इमारत के सामने ही लैंडस्लाइड हो गया....