पेट्रोल और डीज़ल के दाम इतने क्यों बढ़ रहे हैं. नवंबर 2014 के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल चला गया. इस वक्त यह 85 डालर प्रति बैरल चला गया है. इस साल कच्चे तेल के भाव में 18 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. अगस्त 2012 में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल का भाव 106 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गया था तब भी दिल्ली में एक अगस्त को एक लीटर पेट्रोल का दाम था, 68 रुपये 46 पैसे. अब यह बात समझ से बाहर है कि इस वक्त जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है तब दिल्ली में एक लीटर की पेट्रोल की कीमत 76 रुपये 57 पैसे क्यों है. 14 सितंबर 2013 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव था 76.06 पैसे प्रति लीटर. दिल्ली में इतना महंगा पेट्रोल कभी नहीं बिका. आज भी पेट्रोल का दाम 33 पैसे प्रति लीटर के भाव से बढ़ा है.