यूपी तक पहुंची हिजाब विवाद की आंच, सियासी दलों में जुबानी जंग

  • 5:58
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2022
दारुल उलूम देवबंद तालीम का एक केंद्र है. हमने देखा है कि जब भी देवबंद का नाम आता है, उस पर बात और विवाद होने लगता है. देवबंद के कुछ अपने राजनीतिक मुद्दे हैं, इसलिए देवबंद को लेकर काफी राजनीति भी होती रहती है. देवबंद में जो एटीएस का सेंटर आना है, उसको लेकर भी बातचीत हुई है.

संबंधित वीडियो