Karnataka Examination Authority की परीक्षा में हिजाब से हटी रोक, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

  • 1:51
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2023

तक़रीबन डेढ़ साल बाद हिजाब विवाद एक बार फिर कर्नाटक में शुरू हो गया है. कर्नाटक सरकार ने साफ किया है कि कर्नाटका एग्जामिनेशन अथॉरिटी (Karnataka Examination Authority) की 28 और 29 तारीख को होने वाली परीक्षा में हिजाब पर रोक नही होगी. वहीं दक्षिण पंथी हिन्दू संगठन सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.  हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी से पिछले साल शुरू हुआ था. स्कूल और पीयूसी में हिजाब पर रोक के बाद इसके पक्ष और विरोध में इतना हंगामा हुआ कि कई जगहों पर हिंसा हुई और बाद में ये मामला देश के कई अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ. अब कर्नाटक सरकार का कहना है कि कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी की 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में हिजाब पर रोक नही होगी. 

संबंधित वीडियो